कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें
- Get link
- X
- Other Apps
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें
Hello friends, welcome to careerinhindi.blogspot.com आज हम बात करने जा रहे हैं कंप्यूटर हार्डवेयर
एवं नेटवर्किंग (Computer Hardware & Networking) के बारे में | यदि आप भी इस field में interested हैं
तो हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें | यहाँ पर आपको इस Post “कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे
बनायें” में हर वो जानकारी मिलेगी जो आपको हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग इंजिनियर (Hardware & Networking
engineer) बनने के सपने को पूरा कर सकेगी |
तो हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें | यहाँ पर आपको इस Post “कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे
बनायें” में हर वो जानकारी मिलेगी जो आपको हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग इंजिनियर (Hardware & Networking
engineer) बनने के सपने को पूरा कर सकेगी |
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग क्या है?
पिछले कई वर्षों में आपने देखा होगा कि हर काम कंप्यूटर द्वारा किया जाने लगा हैं.| ऐसे में हर विभाग में कंप्यूटर
की आवश्यकता बढ़ी हैं साथ ही साथ एक से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ने का काम भी बड़ा हैं.| अब
जाहिर सी बाद हैं जहाँ ज्यादा उपयोग होगा कंप्यूटर एवं उसके उपकरण का तो वे ख़राब भी होंगे | बस उन्हीं
को रिपेयर करना एवं कुछ कंप्यूटर को आपस में जोड़ना ही कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग हैं.|
की आवश्यकता बढ़ी हैं साथ ही साथ एक से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ने का काम भी बड़ा हैं.| अब
जाहिर सी बाद हैं जहाँ ज्यादा उपयोग होगा कंप्यूटर एवं उसके उपकरण का तो वे ख़राब भी होंगे | बस उन्हीं
को रिपेयर करना एवं कुछ कंप्यूटर को आपस में जोड़ना ही कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग हैं.|
यहाँ एक बात और ध्यान देने वाली हैं कि सिर्फ कंप्यूटर को रिपेयर करना ही हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग नहीं
कहलाता हैं.| कंप्यूटर असेम्बल करना, कंप्यूटर के कोई पार्ट बदलना या नए पार्ट्स लगाना आदि कार्य कंप्यूटर
हार्डवेयर में आते हैं.|
कहलाता हैं.| कंप्यूटर असेम्बल करना, कंप्यूटर के कोई पार्ट बदलना या नए पार्ट्स लगाना आदि कार्य कंप्यूटर
हार्डवेयर में आते हैं.|
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कौर्स
इस क्षेत्र में छात्रों का रुझाव एवं समय की मांग के कारण कई सारे डिप्लोमा एवं डिग्री कौर्स उपलब्ध हैं | आप
भले ही दसवीं पास हों या ग्रेजुएट हर किसी छात्र के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग के कई सारे डिग्री
एवं डिप्लोमा कौर्स उपलब्ध हैं | कौर्स उपलब्ध हैं जो निन्म हैं | कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें
भले ही दसवीं पास हों या ग्रेजुएट हर किसी छात्र के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग के कई सारे डिग्री
एवं डिप्लोमा कौर्स उपलब्ध हैं | कौर्स उपलब्ध हैं जो निन्म हैं | कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें
हमारी यह पोस्ट भी पढ़ें >>
- सॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बनें ?
- PGDCA क्या होता हैं ?
- BCA की पूरी जानकारी हिन्दी में ?
- एसएससी क्या हैं कैसे करें ?
Jetking Hardware & Networking course in Hindi
JCHNE+ : Jetking Certified Hardware & Networking engineer 12 माह का यह एक बहुत ही प्रचलित
कौर्स हैं जो जेटकिंग के द्वारा कराया जाता हैं | 12th के बाद कोई भी student यह कर सकता हैं. इसमें बेसिक
कंप्यूटर सॉफ्टवेर, कम्युनिकेशन स्किल, स्पोकन इंग्लिश आदि भी पढ़ाया जाता हैं जिससे आपको यह कौर्स
पूरा होने पर तुरन्त नौकरी मिल जाये | आप अपने शहर में या नजदीकी बड़े शहर में जेटकिंग की ब्रांच यहाँ
पता कर सकते हैं. |
कौर्स हैं जो जेटकिंग के द्वारा कराया जाता हैं | 12th के बाद कोई भी student यह कर सकता हैं. इसमें बेसिक
कंप्यूटर सॉफ्टवेर, कम्युनिकेशन स्किल, स्पोकन इंग्लिश आदि भी पढ़ाया जाता हैं जिससे आपको यह कौर्स
पूरा होने पर तुरन्त नौकरी मिल जाये | आप अपने शहर में या नजदीकी बड़े शहर में जेटकिंग की ब्रांच यहाँ
पता कर सकते हैं. |
MNA+: Master in Network administrator यह कौर्स सिर्फ उनके लिए हैं जो टेक्निकल स्नातक Graduate हैं.
career in hardware & networking hindi me
इसके आलावा और भी कई कौर्स हैं जो जेटकिंग द्वारा काराए जाते हैं जो निन्म हैं |
- CCNA
- Network Security
- Storage Technology
- Cloud computing
- Mail support
- PC trable
- Hardware Specialist, etc.
तो यदि आप भी इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो उपरोक्त किसी भी कौर्स में प्रवेश लेने के लिए जेटकिंग
की अधिकारिक वेबसाइट http://www.jetking.com पर जा सकते हैं या उन्हें +917666830000 पर संपर्क कर सकते हैं|
की अधिकारिक वेबसाइट http://www.jetking.com पर जा सकते हैं या उन्हें +917666830000 पर संपर्क कर सकते हैं|
हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में डिग्री या डिप्लोमा क्या करें ?
इस क्षेत्र में ज्यादातर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेशन कोर्स ही होते हैं जैसे diploma in hardware and networking
, advance diploma in hardware and networking, PG diploma. आदि हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री भी कराई जाती हैं जैसे BCA या BSC. तो यदि आप अपना ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो भी ये कौर्स कर सकते हैं और 12th. पास हैं तो भी |
, advance diploma in hardware and networking, PG diploma. आदि हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री भी कराई जाती हैं जैसे BCA या BSC. तो यदि आप अपना ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो भी ये कौर्स कर सकते हैं और 12th. पास हैं तो भी |
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग करने के बाद जॉब/नौकरी
जैसा की मैंने पोस्ट के प्रारंभ में ही बताया था की इस क्षेत्र में बहुत मांग हैं तो आपको आसानी से जॉब मिल
सकती हैं. | प्रारंभ में इस क्षेत्र में आपको 15-20 हजार के करीब वेतन मिलेगा और वो समय के साथ काफी बढ़
भी जायेगा. | इसके आलावा यदि आपका चयन किसी बड़ी कंपनी जैसे माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, टीसीएस, विप्रो
में हो जाता हैं तो आपको प्रारंभ से ही अच्छा पैकेज मिल सकता हैं. |
सकती हैं. | प्रारंभ में इस क्षेत्र में आपको 15-20 हजार के करीब वेतन मिलेगा और वो समय के साथ काफी बढ़
भी जायेगा. | इसके आलावा यदि आपका चयन किसी बड़ी कंपनी जैसे माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, टीसीएस, विप्रो
में हो जाता हैं तो आपको प्रारंभ से ही अच्छा पैकेज मिल सकता हैं. |
ऊपर बताये कुछ कौर्स में जॉब की गारंटी भी होती हैं, अतः आप किसी भी कौर्स में प्रवेश लेने से पूर्व पूरी तरह
से कौर्स को समझ लें एव सभी नियम शर्तों को अवश्य पढ़ लें | कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें
से कौर्स को समझ लें एव सभी नियम शर्तों को अवश्य पढ़ लें | कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें
आज की इस पोस्ट “कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें” में फ़िलहाल इतना ही. | आप
जल्दी ही इस विषय पर अन्य पोस्ट पढेंगे | करियर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप हमारा facebook
पेज लाइक कर सकते हैं या हमें subscribe भी कर सकते हैं | धन्यवाद !
जल्दी ही इस विषय पर अन्य पोस्ट पढेंगे | करियर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप हमारा facebook
पेज लाइक कर सकते हैं या हमें subscribe भी कर सकते हैं | धन्यवाद !
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment