Posts

Showing posts from July, 2018

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें

Image
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें Hello friends, welcome to careerinhindi.blogspot.com आज हम बात करने जा रहे हैं कंप्यूटर हार्डवेयर  एवं नेटवर्किंग (Computer Hardware & Networking) के बारे में | यदि आप भी इस field में interested हैं तो हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें | यहाँ पर आपको इस Post  “कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे  बनायें”  में  हर वो जानकारी मिलेगी जो आपको हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग इंजिनियर (Hardware & Networking engineer) बनने के सपने को पूरा कर सकेगी | कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें   हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग क्या है? पिछले कई वर्षों में आपने देखा होगा कि हर काम कंप्यूटर द्वारा किया जाने लगा हैं.| ऐसे में हर विभाग में कंप्यूटर  की आवश्यकता बढ़ी हैं साथ ही साथ एक से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ने का काम भी बड़ा हैं.| अब जाहिर सी बाद हैं जहाँ ज्यादा उपयोग होगा कंप्यूटर एवं उसके उपकरण का तो वे ख़राब भी होंगे | बस उन्हीं को रिपेयर करना एवं कुछ कंप...

“एयर होस्टेस (Air Hostess) बनने के लिए क्या करें

Image
Hello friends, आपका स्वागत हैं careerinhindi.blogspot.com में | जैसा कि इस पोस्ट के शीर्षक “एयर होस्टेस (Air Hostess) बनने के लिए क्या करें?”    से आपको ज्ञात हो गया होगा कि आज की हमारी पोस्ट किस विषय पर हैं | विशेषकर यह पोस्ट उन लड़कियों  लिए हैं जो एयरहोस्टेस बनने का सपना देखती हैं | आज की इस पोस्ट में  हम निम्न सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे | हमें उम्मीद हैं की आपको यह पोस्ट भी पसंद आएगी | एयर होस्टेस क्या हैं ? एयर होस्टेस के कार्य क्या हैं ? एयर होस्तेस्ट बनने के लिए शैक्षिणिक एवं अन्य योग्यता क्या है ? एयर होस्टेस बनने के लिए कौनसी पढाई करें ? एयर होस्तेस्ट की सैलरी कितनी होती हैं ? एयर होस्तेस्ट को कहाँ जॉब मिल सकती हैं ? एयर होस्तेस्ट के करियर से जुडी अन्य जानकारी | एयर होस्टेस (Air Hostess) बनने के लिए क्या करें? एयर होस्टेस (Air Hostess) क्या है ? आपने कभी न कभी हवाई जहाज में यात्रा की होगी तो आप जानते ही होंगे कि एयर होस्टेस कौन होती हैं | या हो सकता हैं आपने कभी हवाई जहांज में यात्रा ना भी की हो तो चलिए हम बताते...