Business ideas in Hindi | बिज़नस आईडिया हिन्दी में

Business ideas in Hindi | बिज़नस आईडिया हिन्दी में

Hello friends, welcome to Career In Hindi. क्या आप कोई बिज़नस की शुरुआत करना चाहते हैं यदि हाँ तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं आज हम यहाँ पर बिज़नस आइडियाज के बारे में बात करने जा रहे हैं, वैसे तो आप हमारी वेबसाइट पर बिज़नस एवं जॉब से जुडी कई पोस्ट पहले पढ़ चुके हैं पर आज की इस पोस्ट “Business ideas in Hindi | बिज़नस आईडिया हिन्दी में” में हम बिज़नस शुरू करने से लेकर उससे मुनाफा कमाने तक की हर छोटी बड़ी बातों के बारे  में जानेंगे |



बिज़नस क्या हैं | What is business in Hind

Business यानि व्यापर एक ऐसा कार्य है जो हम खुद के लिए करते हैं इसमें हमारा कोई बॉस नहीं होता न ही हमारे ऊपर किसी का कोई दबाव होता हैं | इसमे हम जितनी मेहनत और लगन से कार्य करेंगे उतना ही इसमें हमें फायदा होगा | बिज़नस कई तरह के होते हैं, आपके घर पर जो सब्जी बेचने आता है वह भी बिज़नस कर रहा हैं, मुकेश अम्बानी भी बिज़नस कर रहे हैं और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं भी बिज़नस ही कर रहा हूँ |
यानि हर वो काम जो हम हमारे लिए करते हैं वह बिज़नस होता हैं | इसमें लाभ हुआ तो वह भी हमारा और अगर घटा हुआ तो वह भी हमारा ही होता हैं | Business ideas in Hindi | बिज़नस आईडिया हिन्दी में

नौकरी क्या हैं | What is job in Hindi

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि हम जो कार्य खुद के लिए करते हैं वह व्यापर है किन्तु यदि कोई कार्य किसी और के लिए किया जाये जिसके लिए हमें मेहनताना मिले वह नौकरी हैं, इसमें हमे टाइम से ऑफिस जाना होता हैं, छुट्टियों के लिए बॉस पर निर्भर होना पड़ता हैं, टारगेट मिलते हैं जिन्हें नौकरी में बने रहने के लिए पूरा करना पड़ता हैं, इसके आलावा भी कई हद तक नौकरियां सुरक्षित नहीं होती हैं | ऐसे ही कई जोखिम भरे होते हैं नौकरी में| हालाँकि यह भी सही हिं कि  बिज़नस में हर कोई सफल नहीं हो पता इसलिए अधिकतर लोग नौकरी ही करते हैं|
तो आपने ऊपर बिज़नस और जॉब के अंतर को समझ ही लिया होगा | आइये जानते हैं कि वे कौनसे आइडियाज हैं जो आपको एक सफल  बिज़नसमेन बना सकते हैं |
सरकारी नौकरी के लिए क्या करें | बैंक जॉब कैसे करें | सेना में करियर कैसे बनायें 

Business ideas in Hindi | बिज़नस आईडिया हिन्दी में

कुछ सैकड़ों या हजारों नहीं लाखों बिज़नस ऐसे हैं जो आप शुरु कर सकते हैं बिना कोई इन्वेस्मेंट में और कुछ ऐसे भी है जो बहुत कम इन्वेस्मेंट से भी शुरू किये जा सकते हैं |
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट : इस बिज़नस में आपको करना यह हैं कि आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे Paytm, flipcart, amazon आदि  जैसी वेबसाइट पर सेलर अकाउंट बनाकर कोई भी सामान बेच सकते हैं | आपको इसमें इन्वेस्मेंट करने की  भी जरुरत नहीं हैं, जब आपको ऑनलाइन  कोई आर्डर मिले तो आप कहीं और खरीदकर थोडा मुनाफा कमाकर बेच सकते हैं |
उधारण के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं : Flipcart से पैसे कैसे कमायें 
फ्रीलांसर वर्क : यदि आपमें कोई टेलेंट जैसे Video editing, photo editing, programming कंप्यूटर या इन्टरनेट से जुड़ा कोई और काम आपको आता हैं तो आप अपने घर बैठे इन्टरनेट की मदद से पैसे कम सकते हैं | आपको इन वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा और प्रोफाइल अपडेट करना होगी फिर ये वेबसाइट आपको आपके क्वालिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन वर्क देती हैं जिससे आप अच्छा पैसे कम सकते  हैं |
ऑनलाइन टीचिंग : इन्टरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट हैं जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कमा सकते हैं| इस तरह के जॉब करने के लिए आपको पहले उस विषय में महारथ हासिल करना होगी जो विषय आप ऑनलाइन पढ़ाने के बारे में विचार कर रहे हैं | आप youtube पर अपना चैनेल भी बना कर पैसे कमा सकते हैं | इसमें आपको किसी  विषय पर विडियो रिकॉर्ड करना हैं और उसे youtube पर अपलोड करना होगा |
ब्लॉग या वेबसाइट से : जी हाँ आप भी अपनी वेबसाइट या मुफ्त ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं | इसमें आपको किसी एक विषय का चयन करना होगा और आप उस विषय पर बहुत सारी जानकारी साझा करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर साझा कर सकते हैं जिसका काफी अच्छा पैसा मिलता हैं | याद रखें ब्लॉग मुफ्त बन सकता हैं किन्तु वेबसाइट बनाने के लिए आपको थोड़ा investment करना होगा |

ऐसे कई सारे बिज़नस आइडियाज हैं जो हम समय समय पर आपको इस वेबसाइट के माध्यम से बताते रहेंगे आप बस रेगुलर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें | ध्यान रहें आप ऑनलाइन बिज़नस के चक्कर में आकर कभी भी ऑनलाइन पेमेंट किसी को भी ना करें ना हे अपने कार्ड की जानकारी किसी के साथ शेयर करें| इन्टरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट सक्रीय हैं जो आपको ऑनलाइन अर्निग्न के जाल में  फंसा कर आपसे ठगी कर सकती हैं तो सावधान रहें |
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट “Business ideas in Hindi | बिज़नस आईडिया हिन्दी में” में इतना ही | बस आप हमारे साथ बने रहें आपको यहाँ करियर से सम्बन्धी कई जानकारी मिलेगी जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं  | पोस्ट पसंद आये तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर  करना ना भूलें |

Comments

Popular posts from this blog

Chartered Accountant CA banne ke liye kya kare

सीपीसीटी (CPCT) क्या है, कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें