हमारे लिए लिखें | Write for us

Hello friends, आपका फिर एक बार स्वागत हैं हमारी वेबसाइट Career in Hindi पर | आज हम यहाँ पर बात करेने वाले हैं Career In Hindi पर पोस्ट लिखने के बारे में | पिछले कई महीनों से मैं इस वेबसाइट पर पोस्ट लिख रहा हूँ जो आपको पसंद भी आ रही हैं, और मुझे उम्मीद हैं कि आपको इन पोस्ट को पढ़कर काफी जानकारी मिली होगी |
दोस्तों मुझे लगता हैं कि हम सब मैं कुछ ना कुछ टेलेंटे छुपा होता हैं बस हमें जरुरत होती हैं उसे पहचानने की | तो क्यों ना दोस्तों आपको भी एक मौक़ा दिया जाएं कुछ कर गुजरने का |आज मैं बात कर रहा हूँ Career in Hindi पर पोस्ट लिखने की |
अगर आपको लगता हैं कि आप भी करियर से जुड़ी कोई जानकारी हमारी वेबसाइट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं तो आपका स्वागत हैं | हमारी वेबसाइट आपको मौका दे रही हैं आपके आर्टिकल हमारी वेबसाइट के माध्यम से पब्लिश करने का |

गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारे ईमेल पते पर | 

गेस्ट पोस्ट लिख़ने के कुछ नियम हैं जो इस तरह हैं |

  • आप जो भी आर्टिकल लिखें उसमे कुछ भी इन्टरनेट से कॉपी किया हुआ कुछ ना जो जैसे content, image, logo आदि | (कॉपी किया हुआ आर्टिकल आसानी से पता चल जाता हैं अतः आप अपना खुद का आर्टिकल लिखें |)
  • कोई भी आर्टिकल या पोस्ट लिखने के पहले आप हमारी वेबसाइट के कुछ पोस्ट पढ़ ले ताकि आपको आईडिया मिल जायेगा कि किस तरह से लिखना हैं आपको |
  • कोई भी पोस्ट कम से कम 500 शब्द एवं अधिकतम 5000 शब्दों के बीच होना चाहिए |
  • पोस्ट लिखते वक्त जो भी टॉपिक हो उसे हमारी वेबसाइट के Home page पर जाकर search कर लेन कि वह पहले से हमारी वेबसाइट पर मोजूद तो नहीं हैं |
  • कोशिश करें कि कुछ अलग हट कर आपकी पोस्ट हो |
  • पोस्ट सिर्फ और सिर्फ करियर से जुडी होना चाहिए |

Comments

Popular posts from this blog

Chartered Accountant CA banne ke liye kya kare

सीपीसीटी (CPCT) क्या है, कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें