10th के बाद Science (Bio) जीव विज्ञान में करियर

10th के बाद अधिकतर छात्र इसी दुविधा में रहते हैं कि 11th class में कौनसा विषय उनके लिए सही होगा, कौनसा विषय चुनने से क्या बनते हैं ऐसे कई सारे सवालों के जवाब वे ढूँढना चाहते हैं | इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी कोशिश रहती हैं कि हर हिन्दी माध्यम का सही करियर मार्गदर्शन कर सकें | आज की इस छोटी सी पोस्ट “10th के बाद Science (Bio) जीव विज्ञान में करियर” में हम Biology जीव विज्ञानं के बारे में पढेंगे |

10th के बाद Science (Bio) जीव विज्ञान में करियर

10th के बाद Science (Bio) जीव विज्ञान में करियर

बायोलॉजी क्या है ?

विज्ञानं संकाय (Science stream) का एक विषय हैं जीवविज्ञानं जिसे बायो या बायोलॉजी भी कहते हैं यह subject उन छात्रों के लिए होता हैं जो 12th के बाद अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते हैं साइंस से 12th करने के बाद मेडिकल की अलग अलग फील्ड में करियर के कई रस्ते खुल जाते हैं |
जब आप 11th में बायोलॉजी विषय चुनते हैं तो आपको बायोलॉजी के साथ साथ भोतिक विज्ञानं, रसायन शास्त्र कॉमन subject इंग्लिश, हिन्दी भी पढ़ना होते हैं |

12th बायो के बाद क्या अवसर होते है

12th class बायोलॉजी से पास करने के बाद आप मेडिकल क्षेत्र की पढाई  जैसे B.Pharma, MBBS, BDS, आदि कर सकते हैं | इसके आलावा आप B.sc भी कर सकते हैं |
हमारी वेबसाइट पर आप करियर से जुडी कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
आप हमारी निम्न पोस्ट भी पढ़े |
  1. 10th के बाद आर्ट्स में करियर
  2. 10th के बाद कॉमर्स में करियर
  3. एसएससी क्या होता हैं ?
  4. सरकारी नौकरी के लिए क्या करें ?
  5. डॉक्टर कैसे बने ?
  6. वकील कैसे बने?
  7. टीचर बनने के लिए क्या करें ?
आज की इस पोस्ट 10th के बाद Science (Bio) जीव विज्ञान में करियर” में फ़िलहाल इतना ही आप हमसे facebook के माध्यम से जुड़ सकते है या हमे subscribe कर सकते है. किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए कमेंट करना ना भूलें |

Comments

Popular posts from this blog

Chartered Accountant CA banne ke liye kya kare

सीपीसीटी (CPCT) क्या है, कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में करियर कैसे बनायें