रेलवे में करियर कैसे बनायें ?
रेलवे में करियर कैसे बनायें ? रेलवे में जॉब पाना कौन नहीं चाहता यदि आप भी उन्हीं में से है जो भारतीय रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते है तो आज की हमारी यह पोस्ट “रेलवे में करियर कैसे बनायें ?” आप ही के लिए हैं | इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद आपके मन में रेलवे से जुड़ा कोई सवाल बाकी नहीं रह जायेगा हम कोशिश करेंगे कि इस पोस्ट के माध्यम से रेलवे में जॉब से जुड़े सारे सवालों के जवाब दे सकें | भारतीय रेलवे में जो भर्तियाँ होती है उन्हें 4 ग्रुप में बाँटा गया है | ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C और ग्रुप D आज हम इन्हीं ग्रुप के बारे में बात करेंगे कि किस ग्रुप में कौनसे पदों की भर्ती होती है और किस ग्रुप के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है आदि | रेलवे में करियर कैसे बनायें ? Career in Railway Hindi रेलवे भर्ती ग्रुप A (अ) भारतीय रेलवे में ग्रुप A में बड़े अधिकारीयों जैसे इंजिनियर या डॉक्टर आदि की भर्ती होती हैं जिसमें यूपीएससी/आईएएस/आईपीएस /कंबाइंड मेडिकल एग्जाम/ऍम.बी.बी.एस/इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम आदि के माध्यम से भर्ती होती है | शैक्षणिक योग्यत...